चौथा दिन- मां कुष्मांडा

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे।।
नवरात्र का आज चौथा दिन है। इस दिन देवी कूष्मांडा की पूजा की जाती है। माना जाता है कि कूष्मांडा माता अपने भक्तों के सभी रोग हर लेती हैं। इस दिन बेहद साफ और पवित्र मन से मां कूष्मांडा देवी की पूजा करनी चाहिए।