नौकरी में तरक्की पाने का उपाय

नौकरी में तरक्की पाने के लिए शुक्रवार के दिन पूजा की जगह पर कमल के फूल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी की फोटो स्थापित करें। फिर शाम के वक्त घी का दीपक जलाएं। मां लक्ष्मी को शंख, कौड़ी, कमल का फूल, मखाने, बताशे, खीर और इत्र अर्पित करें।