कौड़ी के हैं चमत्कारिक फायदे
वाहन को बुरी नजर से बचाने के लिए कौड़ी को वाहन में सफेद या काले धागे में बाँध कर लटका दें। घर में आर्थिक सम्पन्नता के लिए इसे अपने धन स्थान पर रखे अथवा घर की उत्तर दिशा में लटका सकते है। यह ध्यान रखे कि कौड़ी हमेशा तीन या पांच या फिर नौ की संख्या में ही प्रयोग में लानी चाहिए।