चारों दिशाओं से आएगा धन

सूर्यास्त के बाद गाय के घी का दीपक पूजा स्थल में जलाकर ईशान कोण में रख दें। दीपक जलाने के बाद घी में चुटकी भरी केसर भी मिला दें। पूजा स्थल पर श्रीयंत्र की स्थापना कर गाय के दूध से अभिषेक करें । अभिषेक वाले दूध से पूरे घर में छींटे मारे। ऐसा लगातार 5 शुक्रवार तक करने से माता महालक्ष्मी की कृपा से चारों दिशाओं से धन की आवक बढ़ने लग जाती है।