पितृ दोष निवारण का उपाय

प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष पर जल, कच्चा दूध चढ़ाकर, सात परिक्रमा करके सूर्य, शंकर, पीपल- इन तीनों की विधिपूर्वक पूजा करें और चढ़े जल को अपने नेत्रों में लगाएं और पितृ देवाय नम: भी 4 बार बोलें इससे राहु-केतु, शनि-पितृ दोष का निवारण होता है।