वास्तु शास्त्र

भगवान शिव की जटाओं में निवास करने वाली माँ गंगा का जल यदि घर के पूजा स्थान पर रखा जाये तो घर में आ रही बाधाएँ समाप्त होती हैं, और जीवन में तरक्की एवं शौभाग्य की प्राप्ति होती है। ध्यान रखें कि गंगा जल को कभी भी प्लास्टिक की बोतल में ना रखें, यह जल ताम्बे के पात्र में ही रखना चाहिये।