होगा धन का आगमन करे ये उपाय
धन आगमन के मार्ग को बाधा रहित करने के लिए रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करें या रोजाना इनके कम से कम 5 दोहे पढ़ें। साथ ही रोजाना हनुमान जी को, धूप-अगरबत्ती व फूल अर्पित करें। हर मंगलवार को किसी भी हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल, प्रसाद अर्पित करें।