करियर के लिए गुरुवार का उपाय
अगर आपको करियर में कोई परेशानी आ रही है तो केले के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें और फिर केले के पेड़ को जल अर्पित करें। केले के पेड़ का संबंध गुरूदेव बृहस्पति से बताया गया है । इसलिए इस दिन केले की पेड़ की सात परिक्रमा करना काफी अच्छा होता है।