नौवा दिन – मां सिद्धिदात्री
सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैररमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।
नवरात्र के नवमी तिथि को महानवमी के नाम से जाना जाता है।नवरात्र के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नाम से ही स्पष्ट है सिद्धियों को देने वाली मां सिद्धिदात्री। इनकी पूजा से व्यक्ति को हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है।