सुख-समृद्धि का उपाय
मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखना बेहद जरूरी है। इस दिन शुक्र देव का खास मंत्र “ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम्स र्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” का 108 बार जाप करना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।