चीनी दान न करें

व्रत व उपवास में दान करने की प्रथा होती है। लेकिन शुक्रवार के दिन दान करते समय ध्यान रखें कि इस दिन चीनी दान न करें। मान्यता है कि शुक्रवार के दिन चीनी दान करने से शुक्र कमजोर होता है और शुक्र को भौतिक सुखों का स्वामी माना जाता है। शुक्र के नाराज होने से भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है।