वसंत पंचमी

वसंत पंचमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान और मां सरस्वती का ध्यान करें। स्नान-ध्यान करने के बाद सरस्वती यंत्र के सामने दीप-धूप प्रज्जवलित करें। इसके बाद श्री सरस्वती यंत्र को गंगाजल और कच्चे दूध से अभिषेक करें। और 11, 21 या 51 बार श्री गायत्री मंत्र ‘ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्। का जाप करें।