Whatsapp call Now
घर की सुख-समृद्धि

घर की सुख-समृद्धि रसोईघर से झलकती है। यदि आपकी रसोई गलत दिशा में बनी है तो इसके वास्तु दोष को समाप्त करने के लिए आग्नेय कोण में बल्ब लगा दें और हर रोज ध्यान से सुबह-शाम उस बल्ब को जरूर जलाकर रखें।

घर में वास्तु दोष

यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो घर की छत पर एक बड़ा गोल आईना इस तरह से लगाएं कि मकान की संपूर्ण छाया उसमें दिखाई देती रहे। इससे वास्तु दोष दूर होगा।

मकान बनने का योग

यदि आप किसी प्लॉट में कोई मकान बनाना चाहते हैं और इसका योग नहीं बन रहा है तो ऐसे में पुष्य नक्षत्र में उस खाली प्लॉट में अनार का पौधा लगा दें। उसके बाद मकान बनने का योग बन जाएगा।

घर की दरिद्रता को दूर करने के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर की दरिद्रता को दूर करने के लिए रोजाना घर के उत्तर- पूर्व कोने में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और आर्थिक स्थित मजबूत होती है।

कुबेर यंत्र स्थापित करें

घर के उत्तर-पूर्व कोने में कुबेर यंत्र स्थापित करें। ऐसा करना बेहद मंगलकारी माना जाता है। वास्तु के मुताबिक, घर में कुबेर यंत्र होने से सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। लेकिन वास्तु इन नियमों का पालन करने के साथ धन का प्रबंधन भी समझदारी से करें।

पितृ दोष से मुक्ति

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए नित्य महागायत्री के महामंत्र की नियमित साधना करें तथा श्री रामेश्वर धाम की यात्रा कर वहां पूजन जरूर करें।

सोमवार की पूजा

भगवान शंकर की सोमवार को पूजा करने से सभी ग्रह शांत हो जाते हैं तथा प्रसन्न होते हैं, लेकिन इसमें चंद्रमा प्रमुख होता है। चंद्र को भगवन शिव ने धारण किया है अत: इस कारण से शिव पूजा के साथ साथ चंद्रमा कि शुभता भी प्राप्त होती है जिससे व्यक्ति के जीवन में समृद्धि आती है।

Vasant Panchami 2025: Do these 5 remedies on Basant Panchami This Week’s Predictions – 27 Jan. – 02 Feb. 2025 5 Vastu tips to bring happiness, peace and positive energy in the house This Week’s Predictions – 20 Jan. – 26 Jan. 2025 Financial Horoscope 2025 – Astrologer Rahul Shastri