Whatsapp call Now
कष्टों से मुक्ति का मंत्र ।

समस्त कष्टों से मुक्ति दिलाएगा श्रीकृष्ण का ये पौराणिक मंत्र । ‘ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।। प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः।।’ कष्टों से मुक्ति के लिए सुबह और शाम संध्या वंदन के समय इस मंत्र का 108 बार जाप करें। यह मंत्र जीवन में किसी भी प्रकार के संकट को पास आने नहीं देगा।

।। श्री हनुमान चालीसा ।।

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि हनुमान चालीसा कलियुग मे मनुष्य के जीवन का आधार है। इसका पाठ प्रायः प्रतिदिन किया जाता है, परंतु विशेष रूप से 41 दिन मे प्रतिदिन 100 पाठ कराने से कोई भी महत्वपूर्ण और मनोवांछित कार्य पूर्ण होता है।

मन को शांत रखने के लिए

मन को शांत रखने के लिए भगवान शिव के इस मंत्र का जाप करें ॐ नमः शिवाय – यह मंत्र भगवान शिव जी का बहुत ही सरल व प्रभावी मंत्र है। इसे रुद्राक्ष की माला से जपने से भगवान शिव अधिक प्रसन्न होते हैं। रुद्राक्ष की माला लेकर 108 बार इस मंत्र का जाप करें। भगवान शिव का ध्यान करने से आपको न सिर्फ शांति मिलती है बल्कि सारे कष्ट भी दूर हो जाते हैं। तनाव से निपटने के लिए यह एक अच्छा तरीका माना जाता है।

शुक्रवार का उपाय

घर के मंदिर में देसी घी का दीया जलाकर शुक्रवार रात को भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी के इस मंत्र की एक माला जप करें। धन के राजा कुबेर प्रसन्न होंगे और मां लक्ष्मी घर में सथाई वास करेगी। “ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः ॥”

व्यापार को बढ़ाने का उपाय

यदि आंवले के वृक्ष की मिट्टी को गुरुवार के दिन लाकर, पीले कपड़े में बांधकर व्यापार स्थल अथवा दुकान पर स्थापित किया जाए, तो व्यापार तेजी से चलने लगता है। इस मिट्टी का तिलक भी अत्यंत शुभ माना जाता है।

श्री गणपति भगवान का उपाय

गणेश भगवान को हर बुधवार मोतीचूर के 3 लड्डू में 3 लॉन्ग लगाकर भोग लगाएं और उनकी पूजा करने के बाद इन लड्डुओं को प्रसाद के रूप में अपने परिवार के हर सदस्य में बांट दें, श्री गणपति भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होगी, घर परिवार के तनाव लड़ाई झगड़े और मनमुटाव तुरंत समाप्त हो जायेंगे और परिवार में प्रसन्नता, सुख शांति और समृद्धि का माहौल हमेशा बना रहता है।

सोमवार के दिन करे ये उपाय

सोमवार के दिन यदि शिवलिंग पर शहद की धारा अर्पित की जाए तो भगवान शिव प्रसन्न होकर जातक के जीवन में नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करते हैं। इस उपाय को करने को जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं।

शुक्रवार को घर में बरकत कैसे लाएं

अगर आपके घर लड़ाई झगड़े होते हैं तो प्रत्येक शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें। इसमें पति-पत्नी दोनों साथ में बैठकर पूजा करें मां लक्ष्मी को प्रसाद के साथ गेहूं या कोई और अन्न चढ़ाएं। इसे बाद पूजा में चढ़ाया गया अन्न पक्षियों को खिला दें। इस उपाय से घर में कभी अन्न व धन की कमी नहीं आएगी। वहीं परिवार में प्रेम बढ़ेगा।

गुरुवार के दिन

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए। इस दिन बृहस्पतिवार की व्रत कथा पढ़ना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-संपदा और बरकत आती है।

मंगलवार के उपाय

लगातार आठ मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में एक नारियल ले कर जाये, उस पर सिंदूर से स्वस्तिक बनाये और इसे हनुमान जी को अर्पित कर वहां बैठ कर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें, इस उपाय से सभी प्रकार के कर्जों से शीघ्र ही मुक्ति मिल जायेगी।

Vasant Panchami 2025: Do these 5 remedies on Basant Panchami This Week’s Predictions – 27 Jan. – 02 Feb. 2025 5 Vastu tips to bring happiness, peace and positive energy in the house This Week’s Predictions – 20 Jan. – 26 Jan. 2025 Financial Horoscope 2025 – Astrologer Rahul Shastri