Whatsapp call Now
महामृत्युंजय मंत्र का जाप

सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।

चमत्कारी उपाय

नौकरी में तरक्की और व्यापार में वृद्धि के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करके सुपारी और एक का सिक्का अर्पित करें। इसके बाद एक पत्ते में इसी सुपारी और सिक्के को रखकर अपने धन स्थान पर रख दें। इससे कार्य में बाधा नहीं आएगी और सफलता प्राप्त होगी।

तुलसी में कौन सा दीपक जलाना चाहिए?

शास्त्रों के अनुसार आटे के दीपक को सबसे ज्यादा शुभ और पवित्र माना जाता है। आटे का दीपक तुलसी के नीचे जलाने से मां लक्ष्मी के साथ मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है।

एक मिनट में काम करें ये उपाय

जब भी कभी टेंशन हो तनाव हो तो एक जग या लोटे में पानी लें और उसमें चार लालमिर्च के बीज डालकर अपने सर के ऊपर से 21 बार एंटीक्लॉकवाइज उतारें और घर के बाहर फेंक दें तुरंत आराम मिल जाएगा।

हनुमान जी का पावरफुल मंत्र

मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ ।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।।
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र को सबसे प्रभावी मंत्र माना गया है। इस मंत्र के जाप से भक्तों को सुख एवं समृद्धि प्राप्त होती है।

ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः

इस मंत्र का अर्थ है कि ‘ मैं पवित्र रूद्र को नमन करता हूँ। माना जाता है कि इस मंत्र के जाप से आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। भगवान शिव का अपार आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहता है। इस मंत्र को रुद्र मंत्र (Rudra Mantra) कहते हैं । माना जाता है कि ये मंत्र शिव जी तक आपकी सभी मनोकामनाएं पहुंचाता है।

पितृ दोष निवारण का उपाय

प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष पर जल, कच्चा दूध चढ़ाकर, सात परिक्रमा करके सूर्य, शंकर, पीपल- इन तीनों की विधिपूर्वक पूजा करें और चढ़े जल को अपने नेत्रों में लगाएं और पितृ देवाय नम: भी 4 बार बोलें इससे राहु-केतु, शनि-पितृ दोष का निवारण होता है।

सुबह उठते ये काम बिल्कुल न करें।

सुबह उठते ही कभी भी आईना नहीं देखना चाहिए क्योंकि जब आप सोकर उठते हैं तो आपका शरीर नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में होता है इसलिए फ्रेश होने के बाद आईना देखना चाहिए। सुबह-सुबह तेल के बर्तन या फिर सुई-धागे आदि पर नजर पड़ना शुभ नहीं होता।

नौकरी में तरक्की पाने का उपाय

नौकरी में तरक्की पाने के लिए शुक्रवार के दिन पूजा की जगह पर कमल के फूल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी की फोटो स्थापित करें। फिर शाम के वक्त घी का दीपक जलाएं। मां लक्ष्मी को शंख, कौड़ी, कमल का फूल, मखाने, बताशे, खीर और इत्र अर्पित करें।

कर्ज मुक्ति के लिए करें ये उपाय

कर्ज मुक्ति के लिए करें ये उपाय पांच गुलाब के खिले हुए फूलों को गायत्री मंत्र पढ़ते हुए सफ़ेद कपडे में बांध दीजिए और इसे नदी में प्रवाहित क्र दीजिये जल्दी ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

Vasant Panchami 2025: Do these 5 remedies on Basant Panchami This Week’s Predictions – 27 Jan. – 02 Feb. 2025 5 Vastu tips to bring happiness, peace and positive energy in the house This Week’s Predictions – 20 Jan. – 26 Jan. 2025 Financial Horoscope 2025 – Astrologer Rahul Shastri