मकर संक्रांति पर

मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ के दान करने के अलावा कंबल का दान किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कंबल दान से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जीवन में शीतकालीन कष्टों से राहत मिलती है। यह दान कुंडली के शनि और राहु दोष को शांत करता है।