करवा चौथ के दिन

पति-पत्नी के बीच विश्वास की कमी है तो करवा चौथ के दिन आप एक लाल रंग के रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र और 50 ग्राम पीली सरसों बांध लें। इसके बाद एक कागज पर अपने पति का नाम लिखकर और उसे भी बांध दें। अब इस पोटली को कहीं ऐसी जगह छिपा दें जहां साल भर तक किसी की भी नजर इस पर ना पड़े। इस पोटली को अगले साल करवा चौथ पर खोलें। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच संबंध मजबूत होता है।