कुंडली में सूर्य एवं शनि की स्थिति
आपकी कुंडली में सूर्य एवं शनि की स्थिति खराब है तो आप इस शुभ मौके पर गुड़, तिल जरूर दान में दें। इससे इनकी स्थिति कुंडली में ठीक होगी। आपको मान-सम्मान प्राप्त होगा। धन की प्राप्ति होगी। आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती है तो आप काले तिल का दान किसी गरीब या ब्राह्मण को जरूर करें। इससे आपको शनि देवता का आशीर्वाद मिलेगा।