मुकदमे में सफलता प्राप्त करने के लिए

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, कोर्ट-कचहरी संबंध‍ित मामलों में पड़े जातकों को पंचमुखी, सातमुखी या फ‍िर ग्यारहमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाह‍िए। इसके अलावा कचहरी जाते समय लाल कनेर के फूल को पीसकर उसका त‍िलक करें और पांच गोमती चक्र जेब में रखकर ही न‍िकलें। साथ ही मुकदमे में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने केस की पैरवी कर रहे वकील को उपहार में कलम जरूर दें।